आदर्श शिक्षा समिति,जयपुर





Admission Open for Session 2025-26

.

आदर्श शिक्षा समिति,जयपुर

भारतीय शिक्षा समिति,जयपुर से सम्बद्ध आदर्श शिक्षा परिषद समिति , जयपुर की स्थापना अक्टूबर 1989 में जनता कॉलोनी में हुई | इस समिति, के द्वारा जयपुर महानगर,जयपुर ग्रामीण एवं दौसा जिले विद्यालय संचालित थे | स्थापना के समय के अध्यक्ष श्री मधुकर गंगाधर भाटवडेकर, व्यवस्थापक श्री बनवारी लाल एवं मंत्री राधाकृष्ण मलिक थे | सन् 1990 से 2003 तक श्रीगणेश नारायण व्यास परिषद् के अध्यक्ष रहे। सन् 1995 में श्री राधाकृष्ण मलिक ने भारतीय शिक्षा समिति, जयपुर प्रान्त के मंत्री पद का दायित्व ग्रहण किया । सन 1995 में श्री स्वामी प्रसाद कपूर परिषद् के मंत्री रहे। जुलाई 1996 से 2011 तक श्री धर्मवीर शर्मा ने परिषद् में मंत्री पद का दायित्व संभाला। 2003 से 2006 तक श्री गोविन्द प्रसाद अरोडा अध्यक्ष रहे। सन् 2006 से 2009 तक श्री रामेश्वर प्रसाद खण्डेलवाल अध्यक्ष एवं श्री कुञ्ज बिहारी शर्मा व्यवस्थापक रहे। सन् 2006 से 2012 तक श्री बनवारी लाल नाटिया अध्यक्ष एवं श्री अमरनाथ चंगोतरा व्यवस्थापक रहे। संगठन की योजनानुसार सन् 2006 में दौसा जिले को स्वतंत्र इकाई गठित किया गया। उसके पश्चात् परिषद् के अन्तर्गत जयपुर महानगर एवं जयपुर जिले के विद्यालय संचालित हुए।
संगठन की योजना एवं आवश्यकतानुसार जुलाई 2011 में जयपुर ग्रामीण को स्वतंत्र इकाई गठित कर आदर्श शिक्षा समिति, जयपुर का गठन किया गया जिसका कार्यालय उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर,जनता कॉलोनी परिसर में स्थित है।स्थापना के समय समिति के अध्यक्ष श्री नटवर लाल तोतला एवं व्यवस्थापक श्री धर्मवीर जीशर्मा थे। वर्तमान में शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री अमरनाथ चंगोत्रा एवं व्यवस्थापक श्री रामदयाल सैन हैं। जिला समिति कार्यकारिणी में 15 सदस्य हैं। कार्यकारिणी की बैठक वर्ष में 3-4 बार आयोजित होती है। वर्ष में एक बार साधारण सभा की बैठक आयोजित होती है।
वर्तमान में समिति के अन्तर्गत शिशु वाटिका-3, प्राथमिक विद्यालय 17, उच्च प्राथमिक विद्यालय- 09,माध्यमिक -16,उच्च माध्यमिक विद्यालय -07 कुल 52 विद्यालय संचालित है इन में से बालिका विद्यालयों की संख्या-09 है। जिले में अटल टिंकरिंग लेब श्री बलराम उच्च माध्यमिक विद्यालय, बस्सी में संचालित है। उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर ,चाकसू एवं माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर साँभरलेक में अटल लैब स्वीकृत है। जिले में कोटपूतली, आँतेला, शाहपुरा, चौमू, फुलेरा,चाकसू एवं बस्सी 7 संकुल है। विद्यालयों की संभाल की दृष्टि से जिले में श्री किशोरीलाल शर्मा जिला सचिव है। जिले में विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता में अखिल भारतीय स्तर एवं एस. जी. एफ.आई तक सहभागिता रहती है ।
संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच, विज्ञान मेला, वैदिक गणित, प्रश्न मंच प्रतियोगिताओं में अखिल भारतीय स्तर पर सहभागिताओं रहती हैं |

kotputle antela shahpura chomu Phulera chaksu Bassi
Jane

श्री अमरनाथ चंगोत्रा

अध्यक्ष

Jane

श्री रामदयाल सैन

व्यवस्थापक


EVENTS & NEWS


12Aug

Tree Plantation Campaign in Phulera : One tree the name of mother

Tree Plantation Campaign in Phulera : One tree the name of mother


2Aug

A.V.M. School Alumni Won Gold Medal in Para Olympics

A.V.M. School Alumni Won Gold Medal in Para Olympics


16Jul

Tree plantation program organized in Adarsh Vidya Mandir Kotkhavda

Tree plantation program organized in Adarsh Vidya Mandir Kotkhavda


9Jul

Talent felicitation ceremony Kotkhavda : Talents were honored by Chaksu MLA.

Talent felicitation ceremony Kotkhavda : Talents were honored by Chaksu MLA.


30Jun

Board Merit Students of AVM Honored by Honorable Chief Minister

Board Merit Students of AVM Honored by Honorable Chief Minister